
Oplus_0
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल का दौर शुरू हो गया है।
नई दिल्ली,(Shah Times) । लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल का दौर शुरू हो गया है। एनसीपी को तोड़ कर अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को झटका देते हुए मोदी की भाजपा के साथ चले गए थे।
सियासी हालात अब मुफीद नहीं होने की वजह से अजित पवार को भी लग सकता है तगड़ा झटका, अजित गुट के विधायक करना चाहते हैं घर वापसी, ज्यादातर विधायक करना चाहते हैं घर वापसी, लोकसभा के परिणाम के बाद अजित गुट के ज्यादातर विधायकों को सता रहा हार का डर कई विधायक ने साधा सुप्रिया सुले, और रोहित पवार से संपर्क।
अजित पवार गुट से जीतने वाले एक मात्र सांसद सुनील तटकरे भी संपर्क सूत्र की तलाश में बताए जा रहे।वही टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का दावा है कि मोदी की भाजपा के कई सांसद-विधायक उनके संपर्क में।