
क्रिकेट अकादमी में एक खिलाड़ी की क्रिकेट का अभ्यास करने के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
गढ़मुक्तेश्वर /हापुड़,रॉबिन शर्मा(Shah Times)। क्षेत्र में बदरखा फ्लाई ओवर के पास स्थित क्रिकेट अकादमी में एक खिलाड़ी की क्रिकेट का अभ्यास करने के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी सुहेल पुत्र सिराजू (17 वर्ष) पिछले कई दिनों से एक क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट का अभ्यास करने के लिए आता था। बताया गया कि रोजाना की तरह वह मंगलवार की शाम को अकादमी में सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे।
इस दौरान सुहैल बल्लेबाजी कर रहा था, एक युवक ने गेंद डाली तो अचानक वह गेंद सुहैल की गर्दन पर जा लगी। जिससे सुहैल गंभीर रूप से घायल होकर मैदान में गिर गया।
आनन फानन में कोच और अन्य साथी उसे एक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुहैल की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में ग्रामीण मृतक सुहैल के घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। बताया गया कि किशोर सुहैल दसवीं का छात्र था और किठौर के एक स्कूल में पढ़ाई करता था।