
International Environment Day Shah Times
पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस (International Environment Day) के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।
शाह टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस (International Environment Day) के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रखा गया है और इसके तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे।
मोदी ने पौधारोपण के बाद सोशल मीडिया मंच X ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। यह आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा।’’
उन्होंने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ी तस्वीर ‘प्लांट फॉर मदर’ (plant for mother)और ‘एक पेड़ मां के नाम’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील भी की।