मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज अपना दम दिखाएंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज चुनावी सभा काे संबोधित करेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करने के साथ ही नीमच और हरदा जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज चुनावी सभा काे संबोधित करेंगे।
भाजपा के अनुसार पीएम मोदी अपरान्ह बड़वानी पहुंचेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान इस अंचल के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी हाल के दिनों में राज्य में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी सभाएं ले चुके हैं। प्रदेश भाजपा विधानसभा चुनाव पीएम मोदी का चेहरा सामने रखकर ही लड़ रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करने के साथ ही नीमच और हरदा जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे ।प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिन में सबसे पहले नीमच जिले के जावद क्षेत्र में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा (Harda) जिले के टिमरनी विधानसभा (Timarni Assembly) क्षेत्र में पहुंचेंगे सभा लेंगे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शाम को भोपाल पहुंचेंगे और पुराने शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र भोपाल (Bhopal North) में रोड शो करेंगे। वे इमामी गेट से काली मंदिर चौराहा तक लगभग पौने दो किलाेमीटर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वे इसके बाद भोपाल के ही नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित अशोका गार्डन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।राज्य में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक सभाएं संबोधित कर चुकी हैं।