पीएम नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात
दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में होने वाले 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए आज सुबह रवाना हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका (Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के इन्विटेशन पर 22-24 अगस्त तक पीएम मोदी साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं।
15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में पीएम मोदी के साथ कई देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। जो दुनिया की एक चौथाई अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है।
साउथ अफ्रीका (South Africa) रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल के जरिए एक पैगाम लिखा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मंगलवार को ही पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे। रात्रिभोज में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत होने की उम्मीद है। इस बार पीएम मोदी की ब्राजील के नए राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा से पहली मुलाकात मुमकिन है। 24 अगस्त को अफ्रीकी देशों की एक खास बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। बैठक में तकरीबन 40 छोटे-बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि ब्रिक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर भारत सकारात्मक मानसिकता और खुला सोच रखता है। इस बारे में सभी सदस्यों के बीच आम सहमति बनने पर फैसला होगा।