
मुरादाबाद । देश में प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र और राज्य इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा महत्व दे रहे है। अधिकतर प्रदुषण वाहनों की वजह से भी फैलता है जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बनाये जा रहे है परन्तु व्यावसायिक वाहन अभी भी पेट्रोल या डीजल के ही आ रहे है जिसके लिए सरकार ने BS4 व् BS6 श्रेणी के वाहन निकले गए है जिनमे प्रदुषण जैसे खतरनाक नाइट्रोजन ऑक्साइड को हानिरहित नाइट्रोजन गैस और पानी में बदलने के लिए कई डीजल वाहनों में यूरिया टैंक लगाए गए है ताकि प्रदुषण में कमी हो सके।
देश के गद्दार जिनको सिर्फ और सिर्फ पैसे से प्यार है वो प्रदुषण को कम करने वाले यूरिआ को बड़े बड़े ब्रांडो के नाम पर नकली बनाने लग गए है। डुप्लीकेट उत्पादों का व्यापार करने वाले खुद तो करोडो कमाते ही है परन्तु देश और आम जनता को करोडो का चुना भी लगते है परन्तु ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचने का काम कर रहे है ईआईपीआर (EIPR) ये भारत की एक ऐसी कंपनी है जो इस प्रकार के गोरख धंधे करने वालो को चिन्हित कर जेल तक पहुँचती है।
दरसल में हुआ यू की उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के बिलारी मैं इंफोरसर्स ऑफ़ इन्टेलक्टुअल प्रॉपर्टी राईट (ईआईपीआर) की टीम ने पता लगाया की दो व्यक्ति जीनका नाम राविल पता: मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास, बिलारी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश व् वाजिद, पता :रज़ा ट्रांसपोर्ट मोरादाबाद रोड, बिलारी, उत्तर प्रदेश की दुकानों पर धड़ले से नकली टाटा डीईएफ बकेट यूरिआ खुलेआम बिक रहा है. जिसके बाद ईआईपीआर की टीम ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,हेमराज मीणा के आदेश के बाद पुलिस स्टेशन बिलारी के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद जिला मुरादाबाद के बिलारी स्थित राविल, उम्र 60 वर्ष व् वाजिद, उम्र 28 वर्ष के यहाँ पर छापा मारा गया जहा टाटा डीईएफ के 2 टँक (प्रती 1000 लिटिर) व् नकली टाटा के स्टीकर मोके से प्राप्त हुए जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया ।
दोनों आरोपियों की पहचान राविल पुत्र शकीर पता: मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास, बिलारी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश व् वाजिद पुत्र वाजिद, पता :रज़ा ट्रांसपोर्ट मोरादाबाद रोड, के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीणा ने छापेमारी करने की अनुमति दी। थाना बिलारी पुलिस स्टेशन के पुलिस सब राजवीर सिंह की मदद से नकली उत्पाद जब्त किए गए। मामला बिलारी पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 व् भारतीय दंड सहित की धरा 420 के तहत एफआईआर नंबर 0057/2023 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले मैं आगे की जांच कर रही है।
BS4 , BS6,Tata Motors,Force of Intellectual Property Rights ,IPR,Fake Tata Def Bucket Urea