
विशेष समुदाय के लोगों पर नाबालिग के अपहरण का प्रयास का लगा आरोप शहर की फि़जा खराब करने और साम्प्रदायिक रूप देने का किया गया प्रयास
नाबालिग के मामले को देख एसएसपी ने मौके पर दौड़ाया अधाीनस्थों को मौके पर लगे सीसीटीवी फ़ुटेज ने पूरे मामले को ही पलट कर रख दिया।
क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी की तत्परता से शहर की फि़जा खराब होने से बची।
देहरादून,मयूर गुप्ता (Shah Times)। देर रात्रि एक नाबालिग लड़की द्वारा विशेष समुदाय के दो युवकों पर कार से उसका अपहरण करने और मौका देखकर कार से उतरकर नाबालिग बच्ची द्वारा भाग जाने की जानकारी दिए जाने के बाद शहर की फिज़ा ख़राब हो गयी। उधर यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल जाने और पुलिस अधिाकारियों के कानों तक यह बात पहुंची तो एसएसपी ने तत्काल मौके पर सीओ सदर के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भेजा ,लेकिन अपहरण की सूचना झूठी निकलने पर पुलिस अधिाकारियों ने राहत की सांस ली और शहर की फि़जा को खराब करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
विगत सोमवार की देर रात्रि पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चमन विहार कॉलोनी में नाबालिग युवती के कार सवार विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई तो वहां से मैसेज फ्लैश होते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।
नाबालिग युवती के अपहरण की सूचना के बाद पटेलनगर केातवाली पुलिस के अलावा सीओ सदर अनिल जोशी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व दूसरे समुदाय के लोग वहां पर एकत्र हो चुके थे और मामले को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास करते हुए नारेबाजी करने लगे।
पुलिस अधिकारियों के कानों तक जब इस बात की खबर पहुंची तो वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक अजय सिंह ने तत्काल अपने अधाीनस्थ अधिाकारियों को मौके पर
दौड़ाया और आसपास के थाने का पुलिस बल मौके पर भेजा। नाबालिग युवती के अपहरण का प्रयास किए जाने पर सीओ सदर अनिल जोशी ने नाबालिग के परिजनों से जानकारी की तो उन्होंने भी वहीं बताया जो कि नाबालिग युवती द्वारा बताया गया था कि उसका कार सवार विशेष समुदाय के दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया।
पुलिस अधिाकारियों को नाबालिग युवती के परिजनों ने बताया कि वह टयूशन से घर आ रही थी कि उक्त घटना घटित हो गयी लेकिन नाबालिग युवती ने मौका देख कार से भाग निकली थी। घटना की संवेदनशीलता को देख क्षेत्रधिाकारी सदर अनिल जोशी ने अपने अधाीनस्थों के साथ बताएं गए घटनास्थल का दौरा किया तो अपहरण का प्रयास किए जाने जैसी कोई वारदात घटित नहीं होने के प्रमाण मिलने के बाद पूरे मामले से एसएसपी को अवगत करवाया गया। वहीं नाबलिग युवती समुदाय के संगठनों से जुड़े लोगों के वहां पर एकत्र हो जाने से माहौल खराब हो गया।उक्त संगठनों के लोगों ने मौके पर नारेबाजी प्रारंभ कर उक्त विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सूत्र बताते है कि नाबालिग युवती के समुदाय के उक्त लोगाें ने विशेष समुदाय के कुछ युवकों के साथ मारपीट की लेकिन समय रहते पुलिस अधिाकारियाें के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया।
नाबालिग के अपहरण का प्रयास किए जाने की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मौके पर मौजूद सीओ सदर अनिल जोशी ने नाबालिग द्वारा बताए गए
घनास्थल का निरीक्षण किया और वहां पर लगे सीसीटीवी फ़ुटेजों को खंगाला तो नाबालिग युवती द्वारा बताएं जा रहे घटनाक्रम की कोई तस्वीर सीसीटीवी कैमरों कैद नहीं हुई। पुलिस अधिाकारियों ने बाद में नाबालिग युवती समुदाय के लोगों और विशेष समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और उक्त नाबालिग युवती की काउंसलिंग करवाई।
काउंसलिंग के दौरान नाबालिग युवती ने बताया कि पूर्व में वह ओलम्पस हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती थी। उसने बताया कि उसके परिजनों ने उसे बताएं बिना उसका दाखिला इस वर्ष माउंट लिट्रा स्कूल में करवा दिया। 15 अप्रैल को जब वह स्कूल गई तो वहां पर उसे नया मित्र नहीं मिला और उसका मन भी नहीं लगा। पूर्व के स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए ही टयूशन से वापस आते समय उसने अपना अपहरण करने और मौका देेखकर कार से भाग जाने की झूठी सूचना दी।
लेकिन पुलिस अधिकारियों की सूझ-बूझ के चलते शहर की फ़ीजा खराब होते-होते बच गई अन्यथा 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को दून पुलिस के लिए करवा पाना काफ़ी कठिन हो जाता।
शहर की फि़जा खराब करने वालों पर की जाने वाली कार्रवाई मिशाल बनेगी: अजय सिंह
सोमवार की देर रात्रि नाबालिग युवती का कार सवार दो युवकों जो कि विशेष समुदाय से तालुक रखते है द्वारा अपहरण का प्रयास किए जाने की जानकारी के बाद नाबालिग युवती के धर्म से संबंध रखने वाले समुदाय के लोगों द्वारा एकत्र होकर नारेबाजी करने और शहर की फि़जा को खराब करने का प्रयास बिना सच्चाई के जाने करने की कोशिश के बाद एसएसपी के आदेश के बाद अब पटेलनगर केातवाली पुलिस ने मौके पर बनवाई गई विडियों ग्राफ़ी के बाद उन लोगों को चिन्हित करने काम प्रांरभ कर दिया है जो कि वहां पर मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ऐसे लागों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि दूसरे लोगों के लिए भी उन पर की गई कार्रवाई मिशाल बनेगी। एसएसपी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि बिना सच्चाई के जाने और उसकी गहराई तक पहुंचे बिना किसी विशेष समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर मामले को तुल देने वाले अब पुलिस की रडॉर पर होंगे और उनके खिलाफ़ पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के लिए वह स्वयं के जिम्मेदार होंगे।
—————————-