
छत्तीसगढ़ विशाल जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
बालोद । कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बालोद, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विशाल जनसभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (congress government) की कल्याणकारी नीतियों से जनता बेहद खुश है। कांग्रेस भारी बहुमत से वापसी कर रही है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता को बताई कांग्रेस की गारंटी और कहा, पिछली बार की तरह सरकार बनते ही सारी गारंटियों को हम पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की गारंटी
धान पर MSP 3,200 रु/क्विंटल,20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी किसानों का कर्ज माफ, KG से PG तक शिक्षा मुफ्त,भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रूपए,200 यूनिट फ्री बिजली प्रति सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपए की सब्सिडी 17.50 लाख गरीब परिवारों को आवास 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज जाति जनगणना।मोदी जी यहां छत्तीसगढ़ आकर धान खरीदी का श्रेय लेते हैं लेकिन खुद उनके संसदीय क्षेत्र में धान 1200 में खरीदा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आपको ये सोचना होगा कि नेता जो कह रहा है, वह उसने किया भी है या नहीं? आपका वोट बहुत कीमती है। ये उसी पार्टी को जाना चाहिए जो आपके लिए काम करे। मोदी जी ने अपने लिए 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे। ये आपका पैसा है।अपने हवाई जहाज के लिए पैसा है, लेकिन किसानों के लिए पैसा नहीं है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता गजब मन बना चुकी है,बालोद में ध्यानमग्न होकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का भाषण सुनते रहे रैली में आई भीड़। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रैली में आई भीड़ देख गदगद नजर आई। कांग्रेस पाचों राज्यों में बढिया प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है जिससे मोदी सहित पूरी भाजपा सख्ते में नजर आ रही हैं।