
SSP Sanjay Kumar interacting with citizens during a public hearing at Muzaffarnagar Police Office – Shah Times Exclusive
मुज़फ्फरनगर पुलिस की जनसुनवाई में तत्परता: महिला विंग क्विक रिस्पॉंस टीम सक्रिय, चीता मोबाइल की कार्यकुशलता परखकर तीन आरक्षी होंगे सम्मानित
मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतें सुनीं। महिला सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पॉंस टीम सक्रिय की गई। चीता मोबाइल की तत्परता की जांच कर 3 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
मुज़फ्फरनगर, शाह टाइम्स |
उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान विशेष रूप से महिला अपराधों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को सक्रिय किया गया और शिकायतों के स्थान पर भेजा गया। इस पहल का उद्देश्य महिला सुरक्षा को सशक्त बनाना और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
24×7 सतर्कता: रात में चीता मोबाइल का रेस्पॉन्स टाइम परीक्षण
25 मई 2025 की देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जनपद मुज़फ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान डायल 112 और मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा संचालित दोपहिया चीता मोबाइल वाहन शिव चौक पर जांचे गए। रेस्पॉन्स टाइम के परीक्षण में अधिकतर वाहन 5 मिनट से कम समय में मौके पर पहुँचे, जो पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता को दर्शाता है।
एसएसपी ने मौके पर वाहनों की लाइट, सायरन और चालक की तत्परता की भी जांच की तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों को ड्यूटी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 आरक्षियों/मुख्य आरक्षियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। उनका फोटो पुलिस लाइन में सम्मानस्वरूप प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों में भी उत्साह और समर्पण की भावना जागृत हो।
पुलिसकर्मियों के लिए खेल व वेलफेयर पर विशेष ध्यान
पुलिस विभाग में तनाव कम करने और मानसिक सुदृढ़ता बनाए रखने हेतु खेल-कूद और स्पोर्ट्स इवेंट्स के आयोजन किए जा रहे हैं। साथ ही, पुलिसकर्मियों के अवकाश और कल्याण संबंधी मुद्दों पर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गई, जिससे पुलिस बल अधिक सशक्त और संतुलित रह सके।
जनता की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और पुलिस विभाग की कार्यकुशलता को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन जनसेवा में तत्पर और प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है।
#MuzaffarnagarPolice #जनसुनवाई #QuickResponseTeam #महिलासुरक्षा #SSPMuzaffarnagar #CheetaMobile #UPPolice #ShahTimes