अपने ही मंत्री के खिलाफ धरने पर बैठे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल


सीएम धामी ने पुरोला विधायक को दिया आश्वासन, विधायक बोले हिटलर शाही नहीं चलेगी।।

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक धरने पर बैठे वन मंत्री आवास पर


उत्तरकाशी ,(चिरंजीव सेमवाल)। पुरोला क्षेत्र से बीजेपी के तेजतर्रार युवा विधायक हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इस बार तो खुद अपनी सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल के खिलाफ देहरादून धरने पर बैठ गये। इससे उत्तराखंड भाजपा सरकार में खलबली मच गई।

मामला मंगलवार का जब पुरोला में गोविन्द वन्य जीव के उपदेश के खिलाफ वहां होटल व्यवसाय एवं अन्य ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे हैं।


बताया गया है कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल गोविन्द वन्य जीव के उप निदेशक डाक्टर अभिलाष का स्थानांतरण कराने के लिए प्रत्यावेदन लेकर मंत्री सुबोध उनियाल के यहां पुहंचे जिसपर मंत्री ने एक हफ्ते मे जांच कर कार्यवाही हैतो आदेश प्रयेशित किए जिसके बाद दुर्गेश्वर लाल आग बबूला हो गए मंत्री सुबोध उनियाल के हाथ से कागज लेकर फाड़ दिया उस वक्त वहा मीडिया कर्मी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


दुर्गेश्वर लाल सहित ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।


धरने पर बैठे दुर्गेश्वर लाल ने वन मंत्री पर खुद और जनता का उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विधायक का कहना है कि गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में तैनात डीएफओ को सीधे तौर पर मंत्री की शह है, क्योंकि उन्होंने जब भी मंत्री को डीएफओ की मनमानी से अवगत कराया तो उन्होंने अनसुनी कर दी। उन्होंने कहा कि डीएफओ विकास कार्यो को भी रोक रहे हैं और इसका सीधा असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है।


अब देखने वाली बात ये होगी की क्या मंत्री सुबोध उनियाल अपने राजनीतिक दक्षता से इन परिस्थितियों और आने वाली परिस्थितियों से पार पा पाते है या नही ये देखने वाली बात होगी।


क्या कहते हैं वन मंत्री

वहीं मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि उन्होंने विधायक की शिकायत का संज्ञान लिया और अधिकारियों से वार्ता कर विधायक को अश्वासन दिया, लेकिन विधायक का व्यवहार ठीक नही है। उन्होंने जांच कर 7 दिन मे कार्यवाही का अश्वासन भी दिया, लेकिन विधायक ने आदेश फाड़ दिये। सीएम को उन्होंने इसकी शिकायत भी की है।

सीएम धामी ने पुरोला विधायक को दिया आश्वासन, विधायक बोले हिटलर शाही नहीं चलेगी।।

उत्तरकाशी। विधायक के समर्थक और क्षेत्र के प्रतिनिधि धरने पर बैठे है। वहीं विधायक ने जानकारी दी कि उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता के लिए बुलाया है और देर रात्रि वह सीएम हाउस पहुँचे है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारे लिए जनता सर्वपरी है जनता के हित में होगा वही होगा होगा। उन्होंने कहा है कि सीएम ने स्पष्ट और प्रकार हिटलर शाही नहीं चलने दी जाएगी लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here