
BKU leader Rakesh Tikait condemns the arrest of farmers in Punjab, calls for unity among farmer organizations.
पंजाब में किसानों की गिरफ्तारी पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- सरकार कर रही किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब में किसानों की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए किसान संगठनों से एकजुट होने की अपील की।
मुजफ्फरनगर (Shah Times)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंजाब में किसानों की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को हटाने का काम किया, जो पूरी तरह गलत है।
‘पंजाब सरकार ने केंद्र के दबाव में लिया फैसला’
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वही किया जो केंद्र सरकार चाहती थी। किसान अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसान संगठनों से बातचीत का दिखावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
‘सरकार किसानों की एकता तोड़ना चाहती है’
भाकियू प्रवक्ता ने केंद्र और पंजाब सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारें जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन उसकी परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है।
‘पंजाब को होगा बड़ा नुकसान’
टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब में जो हुआ है, उसका फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को होगा, लेकिन इससे पंजाब को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने पंजाब सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए था।
भाकियू की आपात बैठक और विरोध प्रदर्शन का ऐलान
भाकियू के मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इसके बाद दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर पंजाब के आंदोलित किसानों के समर्थन में मांगपत्र सौंपा जाएगा।
राकेश टिकैत ने किसान संगठनों से सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन किसान संघर्ष के लिए हमेशा तैयार हैं।
Farmers Protest: Rakesh Tikait Slams Punjab Government