
वीडियो सॉन्ग फँसरी लगा कि मर जाइब रिलीज़
यूँ तो FMD भोजपुरी चैनल (FMD Bhojpuri Channel) पर अभी बहुत गाने नहीं रिलीज हुए हैं लेकिन जो भी गाने इस चैनल पर हैं उन सबका कुछ ना कुछ यूनिक टाइटल सहित कुछ नया और बेहतरीन प्रेजेंटेशन जरूर है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है ।
अभी कुछ दिनों पहले ही इस चैनल पर एक भक्तिमय प्रस्तुति छठ गीत के रूप में रिलीज किया गया था , जिसे अच्छे खासे लोगों ने पसन्द भी किया था । इसी कड़ी में FMD भोजपुरी पर गायक छोटू तिवारी (Chhotu Tiwari) और किरण साहनी (Kiran Sahni) का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है फँसरी लगा के मर जाइब। इस वीडियो सॉन्ग में प्रेमी और प्रेमिका के नोक झोंक के साथ साथ प्रेम के एक अलग स्वरूप का दर्शन भी है, जो कि इस वीडियो सॉन्ग को फील करने के बाद ही अनुभव हो सकता है । इस अनोखे प्यार भरे म्यूजिकल तकरार को काफी बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फँसरी लगा के मर जाइब गीत के म्यूजिक बनाये हैं सूरज देव ने। इसके वीडियो डायरेक्टर व कैमरामैन हैं अजमल टाइगर (Ajmal Tiger), जिसे एडिट किया है अकमल टाइगर (Akmal Tiger) ने । यह जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला (Sanjay Bhushan Patiala) ने दिया ।