
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
लखनऊ । अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान अगर देश में एक चुनाव होता है तो उस पार्टी को लाभ होगा जो केंद्र में सत्ता में है, मोदी सरकार (Modi government) की असली मंशा को सामने ला दिया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को मोदी सरकार (Modi government) ने देश में एक चुनाव कराने के लिए बनाई गयी कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। रामनाथ कोविंद ने कल रायबरेली में मीडिया से यह बात कही थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा कि पूरे देश में एक ही साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव कराने की योजना पर कांग्रेस (Congress) ने यही संदेह व्यक्त किया था कि इससे केंद्र और राज्यों के बीच का संघीय संबंध बिखर जाएगा और राज्य केंद्र के अधीन होने लगेंगे। यह स्थिति आगे चल कर केंद्रीय सत्ता के सर्व शक्तिशाली होते जाने में तब्दील हो जाएगी।
वहीं यह बहुदलीय ढांचे को भी कमज़ोर करके देश में दो दलिय व्यवस्था के लिए रास्ता खोल देगा जो भारतीय लोकतंत्र के लिए घातक होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ख़ुद अपने बयान से कांग्रेस (Congress) के इस संदेह को सच साबित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह और दुखद है कि भाजपा एक पूर्व दलित राष्ट्रपति से लोकतंत्र को खत्म करवाने का काम करा रही है।
शाहनवाज़ आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में राज्यपालों को विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों पर हस्ताक्षर करने से रोक रही है। जो एक तरह से केंद्र द्वारा राज्यों को नियंत्रित और परेशान करने की कोशिश है। यह स्थिति इतनी गंभीर हो गयी है कि इन राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाना पड़ जा रहा है।