
किसानों का रहा जमावड़ा अलग-अलग जत्थे नौचंदी एक्सप्रेस से लखनऊ रवाना
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं और एमएसपी पर गारंटी कानून बनाये जाने की मांग को लेकर लखनऊ में प्रस्तावित महापंचायत के लिए रविवार को लखनऊ के लिए कूच किया।
महा पंचायत में किसानों के हिस्सेदारी के लिए खतौली से पदाधिकारी की हाजिरी शुरू होकर मेरठ तक लगेगी। महापंचायत में भाग लेने के लिए मुजफ्फरनगर जिले के साथ ही पश्चिमी उत्तर पदेश के जनपदों से किसान भारी संख्या में रविवार की शाम लखनऊ कूच करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। महापंचायत में रवाना होने वाले किसानों की हाजिरी खतौली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, मेरठ तक हाजिरी पूरी कर ली जायेगी।
भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 18 सितम्बर को लखनऊ के ईको गार्डन में किसान मजदूर महापंचायत की घोषणा की गयी है। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां रविवार की शाम तक पूर्ण कर ली गई। अंतिम तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिये गये है। जिसे लेकर कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के लिए शीर्ष नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय, मंडल स्तरीय, जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय, तहसील स्तरीय, नगर स्तरीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही युवा और मेन बाड़ी के पदाधिकारी अधिक से अधिक किसानों और सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन खाना पीना का सामान लेकर पहुंचे और हुक्के और रणसिंघे के साथ लखनऊ रवाना हुए।