मुजफ्फरनगर। गलत ऑपरेशन से युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मेरठ के अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों ने शव मुजफ्फरनगर लाकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने शामली रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भीड़ का आरोप ताकि गलत ऑपरेशन के चलते अंकुर की मौत हुई है इसलिए आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।
मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कमेटी बनाकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोगों ने धरना समाप्त कर दिया मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकड़संधा निवासी 29 वर्षीय अंकुर पुत्र ओमपाल कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने पर शहर के शामली रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सा कौन है उसका अल्ट्रासाउंड करते हुए पित्त की थैली में पथरी होना बताया था। परिजनों के अनुसार अंकुर का ऑपरेशन किया गया। आप है कि गलत ऑपरेशन के चलते अंकुर की हालत बिगड़ गई।
इसके बाद यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के साथ-साथ उसकी छोटी आंत भी काट दी गई। पेट में इंफेक्शन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और पर यह उन्होंने उसे मेरठ के एमसीसी अस्पताल में भर्ती कराया था।रविवार को उसकी मौत हो गई । जैसे ही अंकुर की मौत की खबर गांव में पहुंची तो सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने मेरठ से अंकुर का शव एंबुलेंस में लाकर शामली रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल के सामने रख दिया और हंगामा शुरू कर दिया। यहां पहुंचे फिशरमैन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कश्यप ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठकर धरना दिया । ग्रामीणों का आरोप ताकि चिकित्सकों के लापरवाही से अंकुर की जान गई है। परिजनों को मुआवजा में आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया और कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।