
मुरादाबाद । कुंदरकी पुलिस (Kundarki Police) ने पूर्व मंत्री अकबर हुसैन (Akbar Hussain) के बेटे डा. नईम अकबर (Dr. Naeem Akbar), उसके तीन भाइयों व ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मुकदमा कुंदरकी (Kundarki) थाना क्षेत्र निवासी युवती की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। इससे पहले युवती के खिलाफ भी पुलिस ने हनीट्रैप (honeytrap) करके ब्लैकमेल करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की थी।
कुंदरकी (Kundarki) थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती की तहरीर पर पुलिस ने गांव जलालपुर खास निवासी पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन (Akbar Hussain) के बेटे डा. नईम अकबर (Dr. Naeem Akbar), उसके भाई अजीम अकबर (Azim Akbar), सलीम अकबर (Salim Akbar ) व वसीम अकबर (Wasim Akbar) के,अलावा ग्राम प्रधान शमशाद (Shamshad) व निसार (Nisar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि डा. नईम अकबर के साथ 2011 से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप लगाया कि निकाह का दिलासा देकर नईम ने उसे शादी करने के सपने दिखाए और शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़ित के डा. अनुसार आरोपित नईम उसे दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), नैनीताल (Nainital) ले गया और संबंध बनाए। के विरोध करने पर दो बार गर्भपात कराया। पीड़ित के अनुसार जब भी वह निकाह के लिए कहती आरोपित यदि नईम डाक्टर की पढ़ाई पूरी होने के बाद निकाह करने की बात कहता। 30 जून 2023 को डा. नईम अकबर ने
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कॉल करके उसे दिल्ली बुलाया। आनंद विहार (Anand Vihar) बस अड्डे से उसे होटल में ले गया और संबंध बनाए। अगले दिन चेन्नई चला गया। अगले दिन पीड़ित वहां से घर आ गई। पीड़ित के अनुसार उसी दिन ग्रामप्रधान शमशाद, मौलाना निसार और नईम के तीन भाई अजीम अकबर, सलीम अकबर व वसीम अकबर आ गए। आरोपितों ने पीड़ित ने पिता और भाई से कहा कि 15 लाख रुपये ले लो और नईम से संबंध खत्म कर लो। साथ ही धमकी दी कि बात नहीं मानी तो झूठे मुकदमे में फंसवा कर जेल भिजवा देंगे। बाद में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
पीड़िता के अनुसार उसने कुंदरकी (Kundarki) थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में 25 जुलाई, सात अगस्त और नौ अगस्त को भी एसएसपी से शिकायत की लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। परेशान होकर कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। मामले में एसीजेएम प्रथम की कोर्ट ने मुकदमा कराने के आदेश दिए। कुंदरकी पुलिस गुरुवार को मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ बिलारी डा. अनूप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी। गर्भपात कराने और धमकी देने का आरोप, प्रधान और मौलाना का भी नाम शामिल पूर्व मंत्री के बेटों समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज की कराई गई हैं।







