पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में रिकॉर्डतोड़ भीड़


पटना,(Shah Times)। इंडिया गठबंधन की ओर से पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित की गई यह विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह रैली केवल बिहार में बदलाव का संकेत नहीं है बल्कि पूरे देश के बदलाव की झलक है।मैंने देखा कल मोदी बिहार आए और उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए। याद कीजिए, ऐसे ही वादे उन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में भी किये थे।2015 में उन्होंने स्पेशल पैकेज का वादा किया था। 1 लाख 25 हज़ार करोड़ का स्पेशल पैकेज। आज तक किसी को नहीं पता कि वो पैसे कहाँ है?झूट बोलने की मशीन है संघ और उसकी विचारधारा के नेता, स्पेशल पैकेज छोड़िए, आज मोदी जी की बुरी आर्थिक नीतियों के कारण इस देश के हर एक नागिरक पर 1 लाख 60 हजार रुपये का क़र्ज़ है।

ये है “मोदी जी की झूठी गारंटी”!

अब आप लोगों को फ़ैसला करना है कि आपको झूठे वादों और धोखे-वाली गारंटी चाहिए या फिर कांग्रेस पार्टी और INDIA Alliance की पक्की गारंटी चाहिए।


रैली को खचाखच भरे गांधी मैदान पर जननायक राहुल गाँधी ने जैसे ही संबोधन करने के लिए माईक संभाला तो उत्साहित भीड़ ने खड़े होकर मोहब्बत की दुकान के गगनचुम्बी नारों से स्वागत किया राहुल गाँधी ने भी जनता के जोश को बढ़ते हुए कहा कि बिहार से बदलावों की बयार बहने जा रही है।आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान ने एक बार फिर देश के नाम बड़ा संदेश भेजा है।INDIA मतलब किसानों की समृद्धि,INDIA मतलब युवाओं का रोज़गार ,INDIA मतलब महिलाओं का अधिकार,INDIA मतलब मज़दूरों की ताकत,INDIA मतलब जन जन की हिस्सेदारी,INDIA मोहब्बत का अल्फाज़ है, INDIA गरीबों की आवाज़ है,देश की राजनीति के ‘नर्व सेंटर’ बिहार से निकला तूफान बता रहा है, अगली सरकार INDIA की बनने जा रही है।राहुल गाँधी ने रैली में आई अपार भीड़ से मुखातिब होतें हुए अपने ही अंदाज में रैली को संबोधित किया।


रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 घंटों से लगातार बारिश, भारी ट्रैफिक जाम में फँसे लाखों लोग, मात्र 15 दिन पूर्व निर्धारित रैली, अल्प समय में बड़ी तैयारी। इन सब के बावजूद आपके असीम प्यार, अटूट समर्थन और अपार सहयोग से यह रिकॉर्डतोड़ ऐतिहासिक रैली संपन्न हुई।


आप सबों को जनविश्वास महारैली और जनविश्वास यात्रा सफल बनाने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने नीतीश कुमार पर कसा तंज, इधर चला मैं उधर चला जाने कहाँ मैं किधर चला,अरे रे रे फिसल गया,चच्चा जी को प्रणाम बुजुर्ग हैं।

रैली को सपा कंपनी के अखिलेश यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है, वहीं बिहार भी 40 हराओ का नारा लगा रहा है,अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा। 2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है,एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं, संविधान को नष्ट करना चाहते हैं।रैली में आई अपार भीड़ से एनडीए को सर्दी में भी पसीने आ गए है दस लाख से ज्यादा की भीड़ पटना के गांधी मैदान पर इस बात की गवाही दे रही थी कि बिहार में जैसा एनडीए सोच रहा है वैसे हालत नही है नीतीश कुमार को साथ लेकर आने से भी कोई लाभ नहीं होने जा रहा है।महागठबंधन सफलतापूर्वक एनडीए और मोदी को चुनौती दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here