76 साल की हुई जानी मानी अभिनेत्री मुमताज

मुमताज ने अपने दो दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है मुमताज इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नही है

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) आज 76 वर्ष की हो गई। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया। साठ के दशक में मुमताज (Mumtaz) ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके नायक की भूमिका दारासिंह ने निभाई। वर्ष 1965 में मुमताज (Mumtaz) के सिने करियर की अहम फिल्म मेरे सनम रिलीज हुई। इसमें मुमताज (Mumtaz) खलनायिका की भूमिका में नजर आई। इस फिल्म में आशा भोंसले (Asha Bhosle) की आवाज में ओ.पी .नैय्यर (O.P.Nayyar) के संगीत निर्देशन में उनपर फिल्माया गीत ये है रेश्मी जुल्फों का अंधेरा ना घबराइए उन दिनों ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ । मुमताज साठ (Mumtaz) और सत्तर के दशक की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से थी। वर्ष 1967 में प्रदर्शित फिल्म पत्थर के सनम मुमताज की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।

मनोज कुमार और वहीदा रहमान अभिनीत इस फिल्म में मुमताज (Mumtaz) ने सहनायिका की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी उन पर एक आइटम गाना ऐ दुश्मन जान फिल्माया गया जो ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। वर्ष 1967 में मुमताज (Mumtaz) की फिल्म राम और श्याम रिलीज हुई जो बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई । मुमताज (Mumtaz) के अभिनय का सितारा निर्माता-निर्देशक राज खोसला की क्लासिकल फिल्म दो रास्ते से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की कामयाबी ने न सिर्फ मुमताज बल्कि अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भी स्टार के रूप में स्थापित कर दिया।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


वर्ष 1974 में मयूर माधवानी (Mayur Madhvani) के साथ शादी करने के बाद मुमताज (Mumtaz) ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया 1 साल 1977 में रिलीज फिल्म आइना बतौर अभिनेत्री उनके के सिने कैरियर की अंतिम फिल्म साबित हुयी। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई । लगभग 12 वर्षो के बाद वर्ष 1989 में रिलीज फिल्म आंधिया से मुमताज ने अपने सिने करियर की दूसरी पारी शुरू की लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। मुमताज (Mumtaz) की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गयी। मुमताज (Mumtaz) ने अपने दो दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। मुमताज (Mumtaz) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में सक्रिय नही है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here