
Election Commission Shah Times
चुनाव आयोग ने कहा है कि सूचना पर आधारित समन्वित कार्रवाई और निरंतर सतर्कता से इस बार चुनाव के दौरान जब्त की गयी नकदी और अन्य सामग्रियों का मूल्य अभूतपूर्व है।
नई दिल्ली,(Shah Times)। चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि लोक सभा चुनाव की इस समय चल रही चुनाव प्रक्रिया को धन-प्रलोभन से मुक्त रखने के प्रयास के तहत देश भर में अब तक कुल 8,890 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गयी है।
चुनाव आयोग ने कहा कि उसकी सतर्कता के चलते अब तक 849.15 करोड़ रुपये नकद सहित कुल 8889.74 करोड़ रूपये की नकदी, शराब ड्रग और महंगी धातु तथा उपहार की सामग्रियों की जब्ती की गयी है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि यह जब्ती जल्दी ही नौ हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच सकती है। जब्त की गयी कुल वस्तुओं और नकदी में 45 प्रतिशत हिस्सा विभिन्न मादक दवाओं (ड्रग) का है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि सूचना पर आधारित समन्वित कार्रवाई और निरंतर सतर्कता से इस बार चुनाव के दौरान जब्त की गयी नकदी और अन्य सामग्रियों का मूल्य अभूतपूर्व है।
विज्ञप्ति के अनुसार, सात चरणों में कराये जा रहे लोक सभा चुनाव के दौरान अब तक 814.85 करोड़ रुपये की 5,39,74,193.43 लीटर शराब, 3958.85 करोड़ रुपये के ड्रग, 1260.33 करोड़ रुपये की कीमती धातुओं और 2006.56 करोड़ रुपये की मुफ्त बांटे जाने वाली वस्तुयें शामिल हैं।
लोक सभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभा के चुनाव भी कराये जा रहे हैं। आयोग द्वारा जी गयी जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 92 करोड़ की नकदी कर्नाटक में पकड़ी गयी है और कर्नाटक में ही सर्वाधिक 1.47 करोड़ लीटर से अधिक शराब जब्त की गयी है।