
समाजवादी छात्रसभा ने पेपर लीक व बेरोजगारी के संबंध में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
बरेली । राष्ट्रीय कार्यकारणी समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के आह्वान पर विगत दिनों पेपर लीक व बेरोजगारी के सम्बंध में महामहिम राष्ट्रपति को छात्र नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलसचिव के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
लगातार पेपर लीक जैसी खबरें छात्रों को सुनने को मिलती है जिससे मेहनती छात्र अवसाद में हैं और आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और कहीं ना कहीं युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है । छात्रों का मानना है कि महामहिम राष्ट्रपति इस मामले का संज्ञान ले और पेपर लीक जैसी खबर की सीबीआई जांच हो जिस्से छात्रों को न्याय मिल सके।
पेपर करवाने वाली एजेंसियों की गुडवत्ता और जवाबदेह तय होनी चाहिए ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ छात्र नेता अभिषेक यादव तेजपाल गंगवार श्रीपाल रिंकू आदि रहे।