Accident
पटेल नगर थाना क्षेत्र के मोहोबबेवाला चौक पर हुआ सड़क हादसा
Report by – Imran Choudhary
देहरादून। दो ट्रकों (Two Truck ) की टक्कर में एक स्कूटी (Scooty ) सवार की मौत हो गई तो वही कई स्कूटी (Scooty ) सवार घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस(Police) ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया।
पटेल नगर थाना ( Patel nagar police station) क्षेत्र के आईएसबीटी (ISBT) पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर मोहोबबेवाला चौक पर जब एक टाटा 407 मुड़ रहा था तो विपरीत दिशा से एक दूसरे टक्कर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिसके चलते टाटा 407 सड़क के किनारे बने डिवाइडर से जा टकराया और उसकी चपेट में कई स्कूटी सवार आ गए। यही नहीं एक कार ट्रक से टकराई और चालक घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार सूत्रों के अनुसार इस हादसे में शुक्रवार को टाटा 407 की टक्कर से एक स्कूटी सवार अभय कुमार पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम थाना पटेल नगर देहरादून (Dehradun) रूप से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मृतक घोषित कर दिया।
वहीं अन्य तीन स्कूटी सवार एवं कार चालक सहित कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल(Hospital) में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा। वही हादसे में स्कूटी सवार की हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
आनन-फानन में दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा परीक्षण के लिए भिजवाया। पुलिस इस हादसे के बाद कानूनी कार्यवाही में जुट गई।







