
Hemant Soren shahtimesnews
हेमंत सोरेन ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है । ख़बर के मुताबिक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है । मुख्यमंत्री ने खबर दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे
नई दिल्ली,(Shah Times)। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 29 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली शांति निकेतन के आवास पर डेरा डाली रही।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोरेन से पूछताछ करना चाहती है।
काबिले जिक्र है जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सीएम हेमंत सोरेन की तलाश में जुटी है। लेकिन रांची से दिल्ली गए हेमंत सोरेन गायब हो गए है। ईडी की टीम सुबह सोमवार को हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास पहुंची। लेकिन वे नहीं मिले। टीम ने कई घंटे तक उनका इंतजार किया। फिर भी नहीं आए। उनके ड्राइवर और स्टाफ को लेकर एक-दो संभावित स्थानों पर भी टीम पहुंची। फिर दिल्ली स्थित झारखंड भवन को भी खंगाला। लेकिन हेमंत सोरेन का पता नहीं चला। सर्च वारंट लेकर पहुंची ईडी की टीम ने उनके आवास में कागजातों को भी खंगाला। करीब 15 घंटे तक छानबीन के बाद रात करीब 10.30 बजे ईडी की टीम उनके आास से निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी की टीम कुछ कागजात और एक बीएमडब्ल्यू कार साथ ले गई।
इसी दरम्यान भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन ने अपने झामुमो, कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को रांची समान और बैग के साथ बुलाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सूचना अनुसार कल्पना सोरेन (हेमंत सोरेन की पत्नी) को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे.”
निशिकांत दुबे ने कहा, ”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर गलत काम करने वालों को एक बड़ी नसीहत, जो मुख्यमंत्री खुद को भगौड़ा साबित कर रहा है, जांच एजेंसी का सामना करने से भाग रहा है, दिन-भर देश विदेश में बेइज्जती झेल रहा है. वह आदमी अधिकारियों का या राज्य के लोगों की क्या रक्षा करेंगे?”