
इजरायली दूतावास के पास बम धमाके के बाद बेद खबाद हाउस की सुरक्षा गई बढ़ाई
अजमेर । दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम धमाके की खबर के बाद राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में तीर्थराज पुष्कर में स्थित इजरायली धर्मस्थल बेद खबाद हाऊस (Israeli shrine Bed Khabad House) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव (Rakesh Yadav) ने बताया कि पुष्कर (Pushkar) के मुख्य क्षेत्र में स्थित इजरायली इस धर्मस्थल की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुष्कर (Pushkar) में फिलहाल करीब पचास इजरायली बताये जा रहे हैं जिन पर पुलिस निगरानी बनाये हुए है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उल्लेखनीय है कि पुष्कर (Pushkar) में पूरे साल अच्छी तादाद में इजरायली पर्यटकों की मौजूदगी रहती है। इजरायली-फिलिस्तीन युद्ध (Israeli-Palestinian War) शुरू होने के समय पांच सौ पर्यटकों की मौजूदगी थी लेकिन बाद ज्यादात्तर पर्यटक अपने देश लौट गये। बेदखबाद की सुरक्षा पूरे साल की जाती है।