शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स फिसला, निफ्टी चढ़ा

मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक (HDFC bank), एचडीएफसी (HDFC), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एनटीपीसी (NTPC) और रिलायंस (Reliance) जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स (Sensex) की तेजी थम गई और वह गिरावट पर रहा।

BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.01 अंक फिसलकर 65,446.04 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 9.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 28,994.35 अंक और स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत उछलकर 33,004.56 अंक पर रहा।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस दौरान बीएसई के कुल 3626 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1966 में लिवाली जबकि 1527 में बिकवाली हुई वहीं 133 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 20 में गिरावट रही। बीएसई के बैंकिंग, दूरसंचार और वित्तीय सेवाएं समूह की 0.48 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 16 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.86, ऊर्जा 0.75, एफएमसीजी 1.71, ऑटो 1.62, तेल एवं गैस 1.04, पावर 0.66 और रियल्टी समूह के शेयर 0.53 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.50, जापान का निक्केई 0.25, हांगकांग का हैंगसेंग 1.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.69 प्रतिशत लुढ़क गया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here