
पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार ब्लास्ट, 6 की मौत
हरदा। मध्य प्रदेश (MP) के हरदा (Harda) जिले में एक पटाखा कारखाने (Firecracker factory) में आज सुबह एक के बाद एक तीन विस्फोट के चलते 6 लोगो की अब तक दुःखद मौत और 58 घायल बताये जा रहे हैं।।
पुलिस सूत्रों ने बेहद शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि हरदा के बैरागढ़ (Bairagarh ) क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव में स्थित एक पटाखा कारखाने में एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद कारखाने के आसपास के घरों में आग लग गई।
हादसे के बाद हरदा (Harda) जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और चिकित्सीय अमला फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। सूत्रों के अनुसार हादसे में हताहत लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग पांच साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी।