सप्तदिवसीय कलश यात्रा का समापन, भंडारे में प्रसाद वितरित

शाह टाइम्स संवाददाता

अंतिम दिन हवन में लोगों ने आहूति डाली

गजरौला। वार्ड संख्या 12 के मौहल्ला अतरपुरा (Atarpura) में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा (Srimad Bhagwat Katha) का समापन मंगलवार को हो गया। इस दौरान कथा पंडाल में हवन किया गया, जिसमें लोगों ने आहूति डाली। कथावाचक पंडित ब्रजबिहारी (Pandit Brajbihari) को विदाई दी गई।

बता दें कि नगर के मौहल्ला अतरपुरा (Atarpura) में आयोजित कथा में प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। मंगलवार को कथा का समापन दिवस था, इस दिन हवन किया गया। हवन में लोगों आहूति प्रवेश करके सुख, समृद्धि की कामना की।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कथावाचक पंडित ब्रजबिहारी (Pandit Brajbihari) ने सभी को आशीर्वाद देकर विदाई ली। संध्या बेला में सभी लोग कलश यात्रा के लिए गंगाजल से भरे गए कलशों को लेकर गंगा धाम तिगरी पहुंचे और गंगा मैया के चरणों में कलश प्रवाहित करके सुख, समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। गंगा मैया के जयकारों से तट गूंज उठा। इस अवसर पर वार्ड सभासद अरविंद कुमार यादव, विजय प्रजापति, हरकेश, प्रमोद उर्फ आनंद, पीतम प्रजापति, अतुल चौधरी , सुनील रावत, दिनेश शर्मा, तेजपाल सिंह, बबीता देवी, मीना देवी, कृष्णा देवी, सविता देवी, मीनाक्षा प्रजापति, पुष्पा देवी सम्मिलित रहे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here