
Dehradun Sex Racket Shah Times
किराए के फ्लैट में चलाया जा रहा था देह व्यापार का धंधा, स्पा सेंट्रो पर होती थी लड़कियां सप्लाई
Report: Imran Chaudhary
देहरादून।किराए के फ्लैट्स पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे पुलिस ने एक महिला सहित 4 ब्रोकर को गिरफ्तार किया। टीम की छापेमारी के दौरान पता चला कि पैसों का लालच देकर बुकिंग में होटल व स्पा सेंटर में लड़कियों को भेजा जाता था।इस दौरान दो पीड़िता को रेस्क्यू किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एव प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकार नगर नीरज सेमवाल के नेतृत्व में बसंत विहार पुलिस ने सत्य विहार कॉलोनी में अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना पर छापे मारी की।
सत्य विहार विजय पार्क पर दबिश दी गई तो फ्लैट में तीन महिला व तीन पुरुष मिले जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अनैतिक व्यापार के लिए चैट व बातें कर रहे थे व विभिन्न स्थान पर अनैतिक व्यापार के लिए होटल व स्पा सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे व शाम होते ही उनको बुकिंग के लिए कई जगह पर महिलाओं को पहुंचना था। उक्त दो फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिए गए थे फ्लैटों की चेकिंग में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल व सामान की चेकिंग ली गई तो मोबाइलों के आधार पर पाया गया कि एक महिला व तीन पुरुष लगातार व्हाट्सएप व सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अनैतिक कार्य के लिए होटल व स्पा में लड़कियों को भेजने के लिए बुकिंग करके रेट तय कर रहे थे। जिसके आधार पर वह उक्त फ्लैट में लड़कियां लाकर यहां से होटल व स्पा सेंटर में लड़कियां सप्लाई करते थे व लड़कियां अलग-अलग जगह से दिल्ली व अन्य राज्यों से इस फ्लैट में लाते थे व अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इस फ्लैट में भी लाते थे इन फ्लैट्स को अनैतिक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता था।
पुलिस द्वारा रेड के दौरान दो लड़कियों को अरेस्ट किया गया और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई।







