दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी
भोपाल। भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) से दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station) के बीच चलने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (Shaan A Bhopal Express Train) की सेवा बहाल कर दी गयी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भोपाल मंडल (Bhopal Division) की ओर से कल देर रात्रि जारी विज्ञप्ति में गाड़ी संख्या 12155/12156 शान ए भोपाल एक्सप्रेस (Shaan A Bhopal Express Train) की सेवा बहाल कर दी गयी। इससे पहले कल सुबह इस गाड़ी के 11 सितंबर से रद्दीकरण का निर्णय लिया गया था, जिसे वापस ले लिया गया है। अब यह गाड़ी अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।