
मुंबई । पठान (Pathan) के बाद जवान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 2023 में दूसरी रिलीज फिल्म है पठान ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई रिकॉर्ड तोड़े और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और अब उनके फैंस को उनकी अगली रिलीज जवान का इंतजार है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है।
आज मंडे को फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक में एक्शन और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बोल्ड लुक ने जहां पहले ही फैंस को दीवाना बना दिया है, वहीं इस पहले गाने में उनकी एनर्जी आपको कायल बना देगी। ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है। गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है। इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ ‘जिंदा बंदा’ दिलों को छूती है।
कम्पोजर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने ही इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर करते हुए इसके लीरिक्स भी साझा किए हैं। गाने को लेकर अनिरुद्ध कहते हैं, ‘यह गाना मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह फिल्म के लिए मेरे द्वारा कंपोज किया गया पहला ट्रैक है। यह शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के लिए भी मेरी पहली रचना है। इस फिल्म के लिए तीन लैंग्वेज में एल्बम बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। मुझे उम्मीद है कि लोग ‘जवान’ (Jawan) के म्यूजिक को उतना ही एंजॉय करेंगे, जितना मुझे इसे बनाने में मजा आया ।

दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की मुख्य भूमिका है। फिल्म जवान का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। फिल्म जवान (Jawan) का पहला गाना जिंदा बंदा (Zinda Banda रिलीज हो गया है। इस गाने को संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। वहीं, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है। जवान (Jawan) का जिंदा बंदा (Zinda Banda) सॉन्ग एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है। गाने में शाहरुख खान जोश और पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। जवान के इस गाने में शाहरुख के पीछे बैकग्राउंड में सिर्फ फीफेल जूनियर आर्टिस्ट नजर आ रही हैं। शाहरूख ने जिंदा बंदा (Zinda Banda) सॉन्ग को 1000 फीमेल डांसर्स के साथ शूट किया है। गाने को हिंदी के साथ तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धूम्मे धूलिपेला नाम से भी रिलीज किया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
”जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) गाने की शूटिंग पांच दिनों तक चली है। भव्य सेट पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेजोड़ एनर्जी के साथ 1000 से अधिक फीमेल डांसर्स इसके म्यूजिक वीडियो (Music video) का हिस्सा बनी हैं। यह गाना हिंदी (जिंदा बंदा), तमिल (वंधा एडम), और तेलुगू (धूम्मे धूलिपेला) में रिलीज हो चुका है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) में रिलीज होगी।