
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (shahrukh khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (shahrukh khan) की जवान 07 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। जवान फिल्म की रिलीज के पांचवे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस (Box office) पर फिल्म जवान रिकार्ड कमाई कर रही है। जवान की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म जवान (Jawan) के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड आंकड़े सामने आ चुके हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से फिल्म जवान का ऑफिशियल कलेक्शन (official collection) बताया गया है। जवान’ ने दुनियाभर में 1117.39 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।