
आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए जो भी नेशनल लीडरशिप का फैसला होगा वो मुझे स्वीकार होगा: शिवपाल यादव
हम केवल सपा संगठन को मजबूत करके भाजपा को यूपी से हटाने का काम करेंगे
बलिया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के पुत्र एवं सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को दल में शामिल कराने का फैसला नेशनल लीडरशिप (National leadership) पर टालते हुए कहा है कि अभी तो वो ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी।
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सपा में शामिल करने के सवाल पर कहा कि “ अभी तो वो ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी मगर इस फैसला भी नेशनल लीडरशिप करेगा।”
सीएम योगी (CM Yogi) के ज्ञानवापी (Gyanvapi) को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा “ योगी (Yogi) और भारतीय जनता पार्टी के लोगों से क्या उम्मीद करेंगे। जब मामला न्यायालय (Court) में है और हम कहें कि ये मस्जिद है तो क्या मान लेंगे। जब बाबरी मस्जिद मामले में न्यायालय (Court) का फैसला आया तो न्यायालय के आदेश को हम सब लोगों ने स्वीकार किया है। उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।”
उन्होने कहा “ भाजपा (BJP) के लोग कोर्ट, संविधान (Constitution), लोकतंत्र (Democracy) को नहीं मानते , न्यायालय का इंतजार कर नहीं सकते । भाजपा (BJP) के लोग लोकतंत्र (Democracy) व संविधान (Constitution) विरोधी हैं और सीएम योगी का यह बयान पूरी तरह से न्यायालय की अवमानना है। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राजभर पहले अपना जहूराबाद सीट बचायें, वो बहुत है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के धार्मिक स्थलों को लेकर बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी ने जो भी बयान दिया है वो उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन हम इस सब धार्मिक मामलों में नहीं जाना चाहते हैं । हम केवल समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करके भारतीय जनता पार्टी को यूपी से हटाने का काम करेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विपक्षी गठबंधन में पीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में नीतीश (Nitish), ममता(Mamta), शरद पवार (Sharad Pawar) राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया (Sonia) जैसे की चेहरे हैं और हमारे नेता भाजपा के नेताओं से ज्यादा पढ़े लिखे भी हैं । कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करने के सवाल पर कहा कि हमारा इण्डिया गठबंधन (INDIA Alliance) है और गठबंधन जो फैसला लेगा हम वो स्वीकार करेंगे ।
उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) में शिवपाल ने सपा संगठन को मजबूत कर 50 सीटें जीताने का दावा किया है । शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा “ हम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करके पूरे उत्तर प्रदेश में कम से कम 50 सीटें जीतेंगे। पिछली बार मैं पार्टी में था भी नहीं लेकिन इस बार संगठन को और मजबूत करेंगे।” राम मन्दिर में दर्शन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पहले मंदिर पूरा तो हो जाए फिर जरूर दर्शन करेंगे । आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी नेशनल लीडरशिप का फैसला होगा वो मुझे स्वीकार होगा ।






