
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी
भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस प्रदेश की यात्रा के मद्देनजर उन पर हमला बोला और कहा कि वे इधर उधर की बात करने की बजाय सीधे सीधे जवाब दें कि कांग्रेस ने देश में अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कितने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दिए हैं।
सीएम चौहान ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश (MP) में हैं। वे इधर उधर की बात करने की बजाय सीधे सीधे बताएं कि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से लेकर मनमाेहन सिंह (Manmehan Singh) तक कितने प्रधानमंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले सीएम चौहान ने कहा कि इसी तरह राहुल गांधी यह भी बताएं कि मध्य प्रदेश में पंडित रविशंकर शुक्ल (Ravi Shankar Shukla) से लेकर दिग्विजय सिंह तक कितने मुख्यमंत्री कांग्रेस (Congress) ने ओबीसी वर्ग से दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” (INDIA) के संदर्भ में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सनातन धर्म के अलावा माताओं, बहनों और दलितों के अपमान के मुद्दे पर भी चुप्पी क्यों साधे हैं। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस तरह मौन रहकर एक तरह से “अपमान” का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन” में शामिल दल और उनके नेताओं ने सनातन धर्म को लेकर अपमानजनक बयान दिए हैं। इस मुद्दे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब तक चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।
चौहान ने कहा कि इंडी गठबंधन के एक नेता ने हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जैसे दलित नेता के साथ जो व्यवहार किया, वह भी सब जानते हैं। लेकिन राहुल गांधी इस पर भी बोलने का साहस नहीं दिखा रहे हैं। विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने महिलाओं और बहनों का भी अपमान किया है, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुछ नहीं बोल रहे हैं।