
भोपाल (शाह टाइम्स) मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है।
शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि महाकुंभ जैसे दिव्य और भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग और अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चाकघाट (रीवा) से मध्य प्रदेश के जबलपुर, कटनी और सिवनी जिलों में यातायात बाधित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, आवास और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
शुक्ला ने विशेष रूप से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाजसेवियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की यथासंभव मदद करें। उन्होंने भोजन, आवास एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।