Sidhu Moosewala murder
Report by- Anuradha Singh
Sidhu Musewala murder case: जांच एजेंसी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत ले आई है। सचिन को अजरबैजान से लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंची थी.स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में एक एसीपी, 2 इंस्पेक्टर समेत करीब 4 अफसरों की टीम अजरबैजान गए थे.
आपको बता दें कि सचिन बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से फरार हो गया था. यह उम्मीद लगाई जा रही है की अब सचिन के भारत आने पर कई बड़े खुलासे हो सकते है। गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था। सचिन ने भारत में रहकर मूसेवाला हत्याकांड की योजना बनाई और फिर दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया।
सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टुटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद हुआ है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उनके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ था.