
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी की जबरदस्त तैयारियों के चलते मंडे नाइट में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ बैचलर पार्टी आयोजित की जिसमें ‘हीरामंडी’ उर्फ ’फरीदां’ सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरेशी के साथ पार्टी में जमकर मस्ती की।
इस पार्टी की तस्वीरें सोनाक्षी ने शेयर की हैं। सोनाक्षी ने अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ अपनी बैचलरेट पार्टी का भरपूर आनंद लिया। जिसमें होने वाली दुल्हन ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगी। सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सिंगल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया “17.06.2024”। एक अन्य तस्वीर में वह अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती नजर आई। जिसके चलते फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये तस्वीरें सोनाक्षी की बैचलरेट पार्टी की हैं, क्योंकि एक हफ्ते से भी कम यानी कि 23 जून को उनकी शादी होने वाली है।
आपको बता दें कि सोनाक्षी के होने वाले दूल्हे मियां जहीर इकबाल ने अपने दोस्त के इंस्टाग्राम अकाउंट से ग्रुप फोटो रीपोस्ट करके अपनी बैचलर पार्टी की झलक भी शेयर की है। ग्रुप तस्वीर में जहीर को अपने बॉय गैंग के साथ अलग- अलग पोज देते नजर आए। जहीर द्वारा फोटो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था जिसमें लिखा था, “चलो चलें!” एक अन्य तस्वीर में जहीर को फिल्म एडिटर माहिर जावेरी के गाल पर किस करते हुए देखा गया। एडिटर माहिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”बेबी की शादी हो रही है।”
इन्हीं सब के चलते सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना हैं कि आजकल के बच्चे सूचना देते हैं, अनुमति नहीं लेते। अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी कर रही हैं तो उन्हें चिंता क्यों होनी चाहिए? शत्रुघ्न ने खुद 40 साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी। यहां तक कि जब मैंने अपनी पत्नी से शादी की तो मैंने अपना जीवन साथी खुद ही सेलेक्ट किया। “किसी को अपने बच्चों से अनरियल उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए।”







