मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) का पहला गाना ‘देश पहले’ (Desh Pehle Song) रिलीज हो गया है।
विनोद भानुशाली निर्मित ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) का किरदार निभाया है। इस फिल्म को रवि जाधव (Ravi Jadhav) ने निर्देशित किया है और इसे रवि ने ही ऋषि विरमानी (Rishi Virmani) के साथ मिलकर लिखा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) का पहला गाना देश पहले रिलीज हो गया है। जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) द्वारा गाए गए इस गाने का लिरिक्स मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखा है। पायल देव (Payal Dev) ने इस गाने को कंपोज किया है। गाने का वीडियो शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, दुनिया के सारे सुख पीछे, मेरा देश पहले। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) 19 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी।