
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में मांग की है कि निष्पक्ष मतगणना की दृष्टि से मिर्जापुर के जिलाधिकारी को मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाई जाए।
लखनऊ,(Shah Times) । समाजवादी पार्टी (सपा) ने मिर्जापुर जिला प्रशासन पर मतगणना में हेरफेर करने की आशंका जताते हुये चुनाव आयोग से जिलाधिकारी के मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में मांग की है कि निष्पक्ष मतगणना की दृष्टि से मिर्जापुर के जिलाधिकारी को मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाई जाए। उन्होने कहा कि महिला से छेड़खानी के आरोपी शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन का मण्डलायुक्त नियुक्त करना आपत्तिजनक है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सपा के मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने लिखित शिकायत किया है कि पालिटेक्निक कालेज के पीछे की बाउन्ड्री तोड दी गई है और कैमरा भी नही लगा है। सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगवाया जाय, शासन व प्रशासन की मंशा ठीक नहीं लग रही है। निष्पक्ष मतगणना सम्भव नहीं है।
इससे पूर्व भी जिलाधिकारी मीरजापुर पर निष्पक्ष चुनाव न कराये जाने का आरोप लगा था तथा जिलाधिकारी भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार भी है इसलिए मतगणना निष्पक्ष होने में संशय है।उन्होने कहा कि मतगणना से पूर्व आज महिला से छेड़खानी का आरोपी दागदार शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन का मण्डलायुक्त नियुक्त कर दिया गया। सरकार और प्रशासन की मंशा मतगणना में धांधली कराने की है। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं।पार्टी ने मांग की है कि चार जून को मतगणना पूरी होने तक देवी पाटन के मण्डलायुक्त पद पर शशि भूषण लाल सुशील की नियुक्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाय, जिससे मतगणना निष्पक्ष, भयमुक्त और स्वतंत्र सम्पन्न हो सके।