
मुंबई। वैश्विक बाजार (Global market) के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, आईटी (IT) और टेक समेत सात समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार (Share Bazar) में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.62 अंक गिरकर 66,160.20 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 23.70 अंक फिसलकर 19,636.20 अंक पर आ गया। वहीं बीएसई (BSE) का मिडकैप 0.55 प्रतिशत की छलांग लगाकर 30,159.82 अंक और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,548.46 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई (BSE) में कुल 3691 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1692 में बिकवाली जबकि 1832 में लिवाली हुई वहीं 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 24 कंपनियां लाल जबकि 26 हरे निशान पर रही वहीं शेष एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के सात समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ऊर्जा 0.03, वित्तीय सेवाएं 0.41, आईटी 0.67, दूरसंचार 0.12, बैंकिंग 0.45, तेल एवं गैस 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलजुला रुख रहा।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, हांगकांग का हैंगसेंग 1.41 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.84 प्रतिशत की तेजी रही जबकि जर्मनी का डैक्स 0.03 और जापान का निक्केई 0.40 प्रतिशत गिर गया। कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 66,266.35 अंक पर सपाट खुला लेकिन दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 66,351.22 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं बिकवाली होने से यह दोपहर बाद 65,878.65 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 66,266.82 अंक के मुकाबले 0.16 प्रतिशत उतरकर 66,160.20 अंक पर रहा गया।
निफ्टी भी 19,659.75 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 19,695.90 अंक के उच्चतम जबकि 19,563.10 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,659.90 अंक की तुलना में 0.07 प्रतिशत फिसलकर 19,646.05 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में बजाज फिनसर्व 1.75, एचडीएफसी बैंक 1.72, टाटा मोटर्स 1.66, एचसीएल टेक 1.27, टीसीएस 1.20, एक्सिस बैंक 1.02, इंफोसिस 0.92, मारुति 0.82, एलटी 0.48, विप्रो 0.34 और एसबीआई 0.07 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एनटीपीसी 3.96, पावर ग्रिड 3.05, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.43, रिलायंस 0.74, टाटा स्टील 0.63, आईसीआईसीआई बैंक 0.48 और भारती एयरटेल ने 0.02 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।