बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में शेरगढ़ (Shergarh) थाना क्षेत्र में शुक्रवार स्कूल जा रहे कक्षा एक के स्टूडेंट को डंपर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई, जबकि उसी डंपर की चपेट में आने से दो बाइक सवार भी घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
एसपी देहात बरेली मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि शेरगढ़ (Shergarh) थाना क्षेत्र के नगरिया कलां निवासी सुरेंद्र पाल मजदूरी करता है। उनका बेटा वैभव (06) युवा मंडल स्कूल में कक्षा एक का छात्र था।
शुक्रवार सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शेरगढ़ शाही मार्ग हीरो होंडा एजेंसी के पास रेता बजरी से भरे डंपर ने वैभव को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बाइक सवार डपंर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका देख चालक भाग निकला।