लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) को माल एवं सेवाओं पर कर की दरों में संशोधन के लिए जीएसटी काउंसिल (GST Council) द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (GOM) में संयोजक नामित किया गया है।
जीएसटी काउंसिल (GST Council) द्वारा जीओएम में आंशिक संशोधन करते हुए इसे पुनर्गठित किए जाने से संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें सुरेश खन्ना को अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है। काउंसिल की विभिन्न बैठकों में सुरेश खन्ना के द्वारा दिए गए जरूरी सुझावों को देखते हुए उन्हें संयोजक नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इससे पहले कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraja Bommai) जीओएम के संयोजक थे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) जनहित में समय-समय पर कर की दरों में संशोधन करता रहता है। इसके लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है।
पुनर्गठित जीओएम में सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) संयोजक होंगे, जबकि गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो (Mavin godinho), बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary), राजस्थान (Rajasthan) के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal), पश्चिम बंगाल (West Bengal) की वित्त मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य (Chandrama Bhattacharya),कर्नाटक (Karnataka) के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा (Krishna Byre Gowda) और केरल (Kerala) के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल (KN Balagopal) सदस्य होंगे।