टी20 विश्व कप 2024 के 41वें मैच में बुधवार (19 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए साउथ अफ्रीका बनाम यूएसए के बीच मैच में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को 18 रनों से हरा दिया। यूएसए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
New Delhi,( Shah Times ) । T20 world cup 2024 के 41वें मैच में एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बुधवार (19 जून) को खेला गया साउथ अफ्रीका बनाम अमेरिका के बीच मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 74, एडेन मार्कराम ने 46 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 36 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रीजा हेंड्रिक्स ने 11 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
195 रन के टारगेट के जवाब में अमेरिका 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। एंड्रीस गौस ने 47 गेंद पर नाबाद 80 रन ठोके। इसके अलावा हरमीत सिंह ने 38 रन बनाए। स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज, एनरिख नॉर्खिया और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।
अमेरिका के लिए इस मैच में मोनांक पटेल नहीं खेले। आरोन जोन्स ने कप्तान की नोस्तुश केंजीगे की अमेरिका की प्लेइंग 11 में मौका मिला। ओटनील बार्टमैन की जगह साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केशव महाराज की वापसी हुई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई। अमेरिका आखिरी पायदान पर। साउथ अफ्रीका का अगला मैच इंग्लैंड से 21 जून को होना है। अमेरिका का मैच 22 जून को वेस्टइंडीज से होगा।