
PAK vs CAN shahtimesnews
PAK vs CAN: पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ जीता मैच, सुपर 8 में अब ऐसे मिलेगी जगह कनाडा को 7 विकेट से हराया,रिजवान ने जड़ा अर्धशतक
नई दिल्ली,(Shah Times) । PAK vs CAN: पाकिस्तान की टीम ने कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले को अपने नाम किया है। उन्होंने इस मैच को 7 विकेट से जीता और सुपर 8 में जाने के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।


पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीत पाना भी आसान नहीं रहा। उन्होंने बड़ी मुश्किल में इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। पाकिस्तान और कनाडा के बीच इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। इसी वेन्यू पर पाकिस्तान की टीम हार का सामना करना पड़ा था। भारत और अमेरिका से मिली हार के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जीत का खाता खोला है।
कैसा रहा मैच का हाल
कनाडा के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पिच को देखते हुए लिए गए इस फैसले पर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने कनाडा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन ही बनाने दिए। हालांकि इस पिच को देखते हुए पाकिस्तान की टीम इस स्कोर को हल्के में नहीं ले सकती थी। मैच की पहली पारी के दौरान मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट झटके। वहीं शाहीन अफरीदी और नसीन शाह को भी एक-एक विकेट मिला। कनाडा की ओर से आरोन जॉनसन ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली।
आसान नहीं रहा रन चेज
पाकिस्तान की टीम के लिए कनाडा के खिलाफ 107 रनों के टारगेट चेज करना आसान नहीं रहा। उन्होंने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर 107 रन बना इस टारगेट को हासिल किया। पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान का रोस सबसे अहम रहा। उन्होंने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रिजवान के अलावा बाबर आजम ने भी अच्छी पारी खेली और उनका साथ निभाया। बाबर ने इस मैच में 33 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं रिजवान ने इस मैच में 53 गेंदों पर 53 रन, इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़ा। पाकिस्तान को अब अपने अगले मुकाबले को बड़े अंतर के आयरलैंड के खिलाफ जीतना होगा। वहीं उन्हें उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका को आयरलैंड की टीम हरा दे। ऐसा होता है तो पाकिस्तान की टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है।