T20WorldCup : भारत, अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में

T20WorldCup shahtimesnews
T20WorldCup shahtimesnews

अर्शदीप के नौ रन पर चार विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव नाबाद (50) की अर्धशतकीय और शिवम दुबे नाबाद (31) रनों की जुझारु पारियों के दम पर भारत  T20WorldCup के 25वें मुकाबले में सुपर आठ में पहुंच गया

न्यूयॉर्क (Shah Times) । अर्शदीप के नौ रन पर चार विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव नाबाद (50) की अर्धशतकीय और शिवम दुबे नाबाद (31) रनों की जुझारु पारियों के दम पर भारत बुधवार को  T20WorldCup के 25वें मुकाबले में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में पहुंच गया।

111 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 15 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये थे। विराट कोहली (शून्य) रोहित शर्मा (3) रन बनाकर आउट हुये। दोनों बल्लेबाजों को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया। आठवें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में ऋषभ पंत (18) रन बनाकर आउट हुये उन्हें अली ने बोल्ड आउट किया। 

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और टीम को जीताकर दम लिया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद (50) रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 67 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। अर्शदीप सिंह को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने दो विकेट लिये। अली खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले नितीश कुमार (27) और स्टीवन टेलर (24) की पारियों के दम पर अमेरिका ने भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया था।

नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओर में तीन रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। शयन जहांगीर (शून्य), ऐंड्रियस गौस (2) अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उसके बाद स्टीवन टेलर और कप्तान ऐरन जोंस ने पारी को संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ऐरन जोंस (11) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। नितीश कुमार ने 23 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। उन्हें अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। कोरी एंडरसन (15), हरमीत सिंह (10) और जसदीप (2) रन बनाकर आउट हुये। शैडली वान शाल्कविक (11) रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने नौ रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पांड्या ने 14 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

भारत और अमेरिका के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

 भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को खेले गये टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

अमेरिका बल्लेबाजी…

बल्लेबाज………………………………………….रन

शयन जहांगीर पगबाधा अर्शदीप………………..00

स्टीवन टेलर बोल्ड अक्षर……………………….24

ऐंड्रियस गौस कैच हार्दिक बोल्ड अर्शदीप……..02

ऐरन जोंस कैच सिराज बोल्ड हार्दिक…………..11

नितीश कुमार कैच सिराज बोल्ड अर्शदीप……..27

कोरी एंडरसन कैच पंत बोल्ड हार्दिक………….15

हरमीत सिंह कैच पंत बोल्ड अर्शदीप…………..10

शैडली वान शाल्कविक नाबाद…………………11

जसदीप सिंह रन आउट (पंत/सिराज)………..02

अतिरिक्त …………………………….8 रन

कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन

विकेट पतन: 1-0, 2-3, 3-25, 4-56, 5-81, 6-96, 7-98, 8-110

भारत गेंदबाजी…

गेंदबाज…………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट

अर्शदीप सिंह…………………4…….0……9……4

मोहम्मद सिराज……………..4……..0…..25…..0

जसप्रीत बुमराह……………..4……..0……25…..0

हार्दिक पंड्या………………..4……..1……14…..2

शिवम दुबे……………………1……..0……11…..0

अक्षर पटेल…………………..3…….0……25…..1

……………………….

भारत बल्लेबाजी…

बल्लेबाज……………………………………………रन

रोहित शर्मा कैच हरमीत बोल्ड नेत्रवलकर……….03

विराट कोहली कैच गौस बोल्ड नेत्रवलकर……….00

ऋषभ पंत बोल्ड अली……………………………..18

सूर्यकुमार यादव नाबाद……………………………50

शिवम दुबे नाबाद…………………………………..31

अतिरिक्त ……………………………………9 रन

कुल 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन

विकेट पतन: 1-6, 2-15, 3-44

अमेरिका गेंदबाजी…

गेंदबाज……………….ओवर…मेडन…रन…विकेट

सौरभ नेत्रवलकर………4……..0…..18……2

अली खान……………3.2…….0…..21……1

जसदीप सिंह…………..4……..0……24…..0

शैडली वान शाल्कविक..4…….0…..25……0

कोरी एंडरसन…………..3…….0…..17……0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here