नूंह । हरियाणा (Haryana) के नूंह में सोमवार विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा शोभा यात्रा (Shobha Yatra) के दौरान हुए बवाल के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में हालत बिगड़ने लगे। सोहना में भी आगजनी की खबर सामने आई तो वहीं तावडू भी इससे अछूता नहीं रहा। उपमंडल के गांव सीलखो (Village Sealkho) में कुछ युवाओं पर हमले (attack) की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जहां पुलिस पीसीआर पर पथराव कर दिया।
इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने पर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) से जुड़े लोगों ने मुख्य बाजार को बंद करा दिया। जबकि मार्ग के साथ दुकानदारों ने खुद ही बंद कर दिया। पटौदी चौक (Pataudi Chowk) पर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर शांति की अपील की। जिसके बाद लोग अपने अपने घरों की तरफ चले गए।
हालांकि कुछ देर बाद ही सोहना मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के समीप एक पुलिस पीसीआर पर हमला हो गया। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। नूंह में हुए बवाल के बाद कुछ जख्मियों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। इनमें भी एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
गुरुग्राम सेक्टर–57 की “अंजुमन मस्जिद” के बेसमेंट में मदरसा है। इसमें कल रात दंगाई घुस आए और उन्होंने मौलाना साद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई 2 अन्य लोग घायल हैं।
हरियाणा (Haryana) के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad in Nuh) की ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) के दौरान हिंसा और बवाल (Violence and Mayhem) के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह (Nuh)में दो दिन के लिए कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
अब यह हिंसा नूंह के बाद सोहना और तावडू तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। अमन-शांति की बहाली को लेकर DC प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है। दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस दौरान गुड़गांव (Gurgaon) के होमगार्ड नीरज (Home Guard) और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।
उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को पीटा।