जन समस्याएं हल करने को सरकार के मध्य सेतु जरूरी: बीएल संतोष

कार्यकर्ता का अधिक सक्रिय और दायित्वों पर खरा उतरना अहम

सांसद और विधायकों की हर माह गाँवों मे टिफिन बैठक पर बल


देहरादून।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्हे जनता और सरकार के मध्य सेतु का कार्य करने के अलावा सक्रियता और जवाबदेही पर भी खरा उतरना होगा।

हरिद्वार रोड पर एक निजी होटल में कोर ग्रुप की बैठक के बाद संतोष ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक ली । इस कार्यक्रम में संतोष की मौजूदगी सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी गई । जिसके तहत प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री भट्ट को बधाई दी गई । इस दौरान अपने संबोधन में बीएल संतोष ने कहा, हम सबको सरकार और जनता के बीच सेतु बन कर काम करना है । जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास करने हैं और जनता की राय और समस्या को सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है ।

उन्होने कहा कि हमारा कार्य जनता को सरकार के पास और सरकार को जनता के पास लेकर जाने का है । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से महा जनसंपर्क अभियान से मिले फीडबैक की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए सक्रियता अहम है। सक्रियता से ही जिम्मेदारी मिलती है और जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन कर आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। इसलिए सभी को दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिक सचेत रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नकारात्मक तथ्य मिलने के बावजूद उसके समाधान का प्रयास करना भी जरूरी है ।उन्होंने प्रत्येक महीने सांसद एवं विधायकों की टिप्पिन बैठक को अनिवार्य रूप में अलग अलग गाँव में आयोजित करने पर जोर दिया ।

Shah Times Dehradun 31 July 23 E-PAPER 

इससे पूर्व बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट द्वारा केंद्र सरकार के 9,वर्ष पूरे होने पर चलाये गए महा जनसंपर्क अभियान की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने आगामी निगम, नगर निकाय और सहकारिता के चुनाव के लिए भी रणनीति बनाकर जुटने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए । प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । बैठक में प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारियों ने शिरकत की ।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here