सपा नेता के घर चला बुल्डोजर, अब्बास-निखत को मिलवाया था

चित्राकूट जेल में कर्मियों से करवाई थी सेटिंग

प्रादेशिक डेस्क
चित्राकूट। पुरानी बाजार निवासी सपा के पूर्व जिला महासचिव फराज खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। मकान के अगले हिस्से को जेसीबी मशीनों से ढहाया गया है। पैमाइश के बाद करीब ढाई महीने पहले चित्रकूट विकास प्राध्किरण ने सपा नेता के पिता को स्वीकृत नक्शे से बढ़कर कराए गए निर्माण को हटाने का नोटिस दिया था। मनी लांड्रिंग के केस में चित्राकूट जेल में बंद मापिफया मुख्तार अंसारी के विधयक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी की मुलाकात कराने में मदद करने वालों में सपा नेता का नाम सामने आया था।


मुख्तार की बहू निखत बानो 10 फरवरी को जेल में बंद पति अब्बास अंसारी से बिना एंट्री जेल के भीतर पकड़ी गई थीं। पुलिस ने निखत के चालक नियाज खान को भी पकड़ा था। इसकी एक कार बरामद हुई थी। इसके बाद जांच के दौरान प्रमुख भूमिका पाए जाने पर सपा नेता पफराज खान को पुलिस ने 20 फरवरी को हिरासत में लिया था। दो दिन बाद वह जेल भेज दिए गए। मौजूदा समय पर सपा नेता लखनऊ जेल में हैं। सपा नेता की गिरफ्रतारी के बाद उनके मकान को लेकर जिला प्रशासन ने उसी दौरान से ही छानबीन शुरू कर दी थी। बीते 24 मार्च को चित्राकूट विशेष क्षेत्रा विकास प्राध्किरण ने सपा नेता के पिता मुन्ने खां को नोटिस जारी किया था। जिसमें अनध्किृत तौर पर कराए गए निर्माण को 24 घंटे के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। सदर एसडीएम राज बहादुर यादव ने बताया कि हाईवे किनारे बने मकान की अगली दीवार से अंदर की तरफ 4 फीट का हिस्सा नक्शे से हटकर बनाया गया था। 27 मई को एक बार फिर प्रशासन ने नापजोख कराई थी। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे एसडीएम सदर राज बहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाल कर्वी गुलाब त्रिपाठी कई थानों का पफोर्स लेकर पहुंचे। नगर पालिका कर्मचारियों की टीम के जरिए सपा नेता के मकान में आगे वाले कमरों में रखा सामान हटवाया गया। इसके बाद छत को ड्रिल के जरिए काटा गया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में मकान के अनध्किृत हिस्से को ढहाया गया। हाईवे किनारे चल रहे बुलडोजर की वजह से चैराहे से पुरानी बाजार की तरफ जाने वाले वाहनों का डायवर्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here