
ऑल इंडिया जमीअतुल कस्सार द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वक्ताओं का भाषण
नई दिल्ली,(Shah Times) ।ऑल इंडिया जमीअतुल कस्सार के तत्वावधान में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में एक सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ऑल इंडिया जमीअतुल कस्सार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खुर्शीद आलम, उपाध्यक्ष हाजी दीन मुहम्मद, उपाध्यक्ष हाजी लाल मुहम्मद, महासचिव डॉ. असलम, मेहरुद्दीन कस्सार उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, गफूर खान हरियाणा के अध्यक्ष, नसीम रहमान उत्तराखंड के अध्यक्ष, नूर हसन चंडीगढ़ के अध्यक्ष, सलीम रज़ा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष, ताहिर सिद्दीकी सरो समाज के अध्यक्ष आदि विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर कसार समाज से चयनित 23 ग्राम प्रधानों तथा दसवीं, बारहवीं एवं अन्य श्रेणियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले समाज के लोगों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. खुर्शीद आलम ने कहा कि व्यक्ति, समुदाय और राष्ट्र का विकास और खुशहाली शिक्षा से जुड़ी है। इसलिए हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि वे बच्चे अपना, अपने माता-पिता का और देश का नाम रोशन कर सकें। शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें और अपना, समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभायें।
हाजी दीन मुहम्मद ने कहा कि शिक्षा के बिना न तो समाज, न कौम और न ही देश का विकास संभव है, इसलिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों को उच्चतम शिक्षा दें ताकि शिक्षा के माध्यम से वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
हाजी लाल मुहम्मद ने कहा कि हमें उच्च शिक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए क्योंकि इस्लाम ही एकमात्र ऐसा धर्म है जिसने शिक्षा प्राप्त करना कर्तव्य बताया है।
डॉ असलम ,मेहरुद्दीन कस्सार ,ग़फ़ूर ख़ान ,नसीम रहमान, नूर हसन, सलीम रजा, ने संगठन और शिक्षा को बढ़ावा देने और मिलकर काम करने पर जोर दिया और लोगों से कस्सार समुदाय के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
ताहिर सिद्दीकी ने कहा कि हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा रूपी रत्न से सुसज्जित करें क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और साथ ही बिजनेस की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।
डॉ. अरशद खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप शिक्षित हैं तो कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती, इसलिए शिक्षा को बढ़ावा देने में हमारा संयुक्त प्रयास होना चाहिए।
इस मौके पर एडवोकेट जावेद, हाजी शफीक अहमद थानवी, नबील अहमद , कारी महबूब, आस मुहम्मद, संजय कनौजिया, महमूद कस्सार , रफी हवारी, इंजीनियर सलीम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।