चुनाव एनडीए बनाम इंडिया नहीं, बल्कि दो प्रत्याशियों के बीच: सुधाकर सिंह
सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनकी पार्टी से जुड़े सभी लोग इस लड़ाई को एनडीए बनाम इंडिया बता रहे
मऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा (Ghosi Assembly) क्षेत्र में मंगलवार को हो रहे हो मतदान के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि यह चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के बीच नहीं है बल्कि यह लड़ाई दो उम्मीदवारों के बीच लोकप्रियता की है।
सपा से 2022 में चुने गए विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की अपने पद व पार्टी से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है, जो भाजपा प्रत्याशी हैं। आज मतदान के दिन सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि यह लड़ाई बाहरी बनाम स्थानीय के साथ ही दलबदलू दारा को सबक सिखाने वाला चुनाव है। ऐसे में जब पूछा गया क्या लड़ाई एनडीए (NDA) और इंडिया (INDIA) के बीच है तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहाकि चुनाव में एनडीए (NDA) और इंडिया (INDIA) से कोई मतलब नहीं है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
यहां दिलचस्प है कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व उनकी पार्टी से जुड़े सभी लोग इस लड़ाई को एनडीए बनाम इंडिया बता रहे हैं। वही इंडिया घटक के कई दल कांग्रेस (Congress), रालोद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजन द्वारा स्वयं क्षेत्र में घूम-घूम कर इंडिया के पक्ष में मतदान की अपील की गई है। ऐसे में प्रत्याशी द्वारा चुनाव के दिन दिया गया यह बयान काफी चर्चा में आ गया है।