रेस्टोरेंट में टैक्स के 970 रुपए को लेकर भिड़े परिजन व रेस्त्रां स्टाफ
नोएडा । यहां के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम माॅल में डिनर करने गए परिवार और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच टैक्स के रुपयों को लेकर परिजन और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में लात-घूसे चल गए। इसमें दोनों पक्षों के छह लोगों को चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को पीट रहे है। जबकि पास खड़ी महिलाएं और सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव कर रहे है। मामले में दोनों पक्षों ने थाना सेक्टर-113 में शिकायत दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात सेक्टर-51 की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के 12 लोगों के साथ सेक्टर-75 में ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी। जहां महिला ने खाने का ऑर्डर दिया। वेटर ने मेज पर 12 लोगों का खाना लगा दिया। जिसका बिल 12 हजार आया। महिला ने अमेजन के 50 प्रतिशत का डिस्काउंट कूपन वेटर को दिया। वेटर ने डिस्काउंट करने के बाद सर्विस टैक्स 970 रुपए लगाकर टेबल पर रख दिया। जिसका महिला और परिवार वालों ने विरोध किया। उनका कहना था कि सर्विस टैक्स नहीं देंगे। जिसके बाद सर्विस टैक्स को लेकर वेटर और महिला के परिवार वालों में बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख होटल मैनेजर भी टेबल के पास पहुंच गया।
अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज देखने गई पर्यटक पनडुब्बी लापता
मैनेजर ने महिला के परिवार वालों से कहा कि डिस्काउंट भी दें और सर्विस टैक्स न लें। ये नहीं हो सकता है। इसी बात पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद मारपीट होने लगी। घटना में दोनों पक्षों में 6 लोगों को हल्की चोटें आई है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि खाना खाने के लिए आए लोगों को अमेजन से डिस्काउंट कूपन मिला था। बिल आने पर इन लोगों ने अमेजन का कूपन दिखाकर सर्विस टैक्स न देने की बात कही। इस दौरान रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि हम आपको छूट भी दें और टैक्स माफ कर दें। ऐसा नहीं हो सकता है। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#FamilyDinneratSpectrumMall