
~Tanu
मुंबई, (शाह टाइम्स)। अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी की कई वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही अनंत की बारात के भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर धमाल मचाया वहीं सोशल मीडिया पर सिर्फ अनंत और राधिका के फोटोज वायरल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दूल्हे की मम्मी यानि नीता अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान संग जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि जब शाहरुख खान की एंट्री अनंत अंबानी की बारात में हुई तो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी शाहरुख खान के साथ जमकर ठुमके लगाए, और शाहरुख खान अपने सिग्नेचर पठान मूव्स के साथ नीता अंबानी के साथ थिरके। साथ ही नीता ने शाहरुख खान को गले भी लगाया। हालांकि आमतौर पर शाहरुख खान पैपराजी को पोज देने से बचते हैं, लेकिन शादी में तो वह खुलकर पोज देते और एंजॉय करते हुए नज़र आए।
इसके अलावा एक और वीडियो भी खूब चर्चाओं में है, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एकसाथ डांस करते भी दिख रहे हैं। दोनों ने एकसाथ हाथ में हाथ डालकर पोज जमकर डांस किया और खूब मस्ती करते नजर आए। शाहरुख खान शादी में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए तो वहीं शाहरुख खान ऑलिव ग्रीन कलर की पठानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल हुए थे।